love status

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ,
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है..!!



इन होठों पे मुस्कुराहट तेरे आने से है,
वरना इस ज़िन्दगी में गम हर बहाने से है..!!

love status in Hindi

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ,
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं..!!

बातों में तेरी हम खुशियां ढूंढ़ते हैं,
इस छोटे शहर में अपनी दुनिया ढूंढ़ते हैं..!!

love status wallpaper

गुनाह करके सजा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते है ,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं..!!


हर किसी को खुश करना,
शायद हमारे बस मैं न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह
से दुःख न पहुंचे यह तोह,
हमारे बस मैं है ..!!

romantic love status in Hindi

मोहब्बत लिख के देखा है,
मोहब्बत पढ़ के देखा है,
मोहब्बत ने दीवाने को,
हर नज़र से देखा है..!!


शिक़वा करूँ भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है,
और दर्द देने वाला भी मेरा..!!


love status download

तेरे इश्क़ में सोना अच्छा लगता है हमे,
बस तेरा ही होनाअच्छा लगता है हमें..!!


एक तेरे प्यार का सहारा है,
वरना ये दिल आवारा है..!!

love status

तुमसे बढ़कर और कोई खुशियां नहीं,
तेरी बाँहों के सिवा मेरी कोई दुनिया नहीं..!!


ना जाने किस बात पर  नाराज़ हो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलते हो तो बात नही करते..!!

love status download

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ,
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले..!!


तेरी ख़्वाहिश दिन रात करते हैं,
लो तुझसे ये आज इज़हार करते हैं..!!

romantic love status in Hindi

चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता ,
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता..!!


चाँद तारों की फरमाइश है,
तू इस जहाँ की ख्वाहिश है..!!

love status

तक़दीर में हमारी एक मोती नायाब मिल गयी,
जिसकी उम्मीद नहीं थी,
तोहफे में वो ख्वाब मिल गयी..!!


कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
न नफरत की वजह मिल रही है,
न मोहब्बत का सिला..!!

लव स्टेटस इन हिन्दी

तेरे ही क़दमों में मरना भी और जीना भी,
तेरा प्यार है दरिया भी और सफ़ीना भी,
मेरी नज़र में तो अब सब बराबर हैं,
मेरे लिए तो तू ही है काशी तू ही मदीना भी।

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है,
दिल की बातें तुमसे छुपी कब है..!!

love status लव स्टेटस

लफ़्ज़ों की तमहीद बाँधनी मुझे नहीं आती,
शिद्दत से याद आते हो,
सीधी सी बात है…!!